September 17, 2025

आरपीएफ का स्टेशनों पर सफल भीड़ प्रबन्धन

0

आरपीएफ का स्टेशनों पर सफल भीड़ प्रबन्धन

प्रयागराज। मकर संक्रांति पर भोर में जैसे ही स्नान प्रारम्भ हुआ वैसे ही पौष पूर्णिमा व मकर सक्रांति के दिव्य स्नान के लिए आये हुए श्रद्वालु स्नान कर भारी संख्या में स्टेशन पर पहुँचने लगे। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया उसी प्रकार स्टेशन पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गयी।

जिस कारणवश एक समय स्टेशनों पर बने आश्रय स्थलों, प्लेटफार्मो के साथ-साथ स्टेशन के बाहर के रास्तों पर भी चारों ओर केवल श्रद्वालु ही श्रद्वालु दिखने लगे और सभी आश्रय स्थल व प्लेटफार्म श्ऱद्वालुओं से भर गये।

एक ओर जहाँ रेल प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए लगातार स्पेशल ट्रेने प्लेटफार्म पर लगा रहा था वहीं दूसरी ओर आरपीएफ के जवानों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को ट्रेनों में निर्बाध रूप से बैठाने का कार्य किया जा रहा था। दोपहर उपरांत यात्रियों की और अधिक भीड़ स्टेशन की ओर पहुँचने लगी l भीड़ को बढ़ता देख आरपीएफ व रेल प्रशासन के द्वारा तत्काल सिविल पुलिस व सिविल प्रशासन से समन्वय करते हुये प्रयागराज स्टेशन पर किसी भी घटना से बचने के लिए इमरजेंसी मूवमेन्ट प्लॉन को लागू कराया और यात्रियों को जानसनगंज से ही डायवर्ट कर सुरक्षित खुसरो बाग की ओर ले जाया गया जहाँ पर श्रद्वालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाऐं पहले से की गयी थी। स्टेशन पर आने वाले श्रद्वालु स्नान उपरान्त लम्बी पैदल यात्रा के बाद बेहद थक चुके थे और जल्द से जल्द अपने घर के लिए ट्रेन पकड़ना चाहते थे।
महानिरीक्षक रेल सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों/श्रद्धालुओं की बढती भीड़ को देखकर तत्काल महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे से बात कर अतिरिक्त ट्रेनों को चलवाया गया तथा लगातार हर स्थिति पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर बनाये रखी। उनके द्वारा सभी अधिकारियों व जवानों को लगातार दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया गया जिस कारणवश आरपीएफ के सभी जवान लगातार अपनी पूरी शारीरिक व मानसिक सामर्थ्य के साथ यात्रियों की सुरक्षा में 18-20 घण्टे लगातार विषम परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा मे लगे रहे। दिनांक 14.01.2025 को ही उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा लगभग कुल 101 महाकुम्भ मेल स्पेशल ट्रेन चलायी गयी। रेल सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान हर श्रद्धालु को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने के लिए फील्ड में पूर्ण तत्परता एवं सजगता से तैनात रहे, रातभर यात्रियों का रेला स्टेशनों पर आता रहा, जिन्हें कुशल प्रबंधन कर सुरक्षित, स्टेशनों से रवाना किया गया।
आरपीएफ व रेल प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओ से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और शांति एवं धैर्य बनाये रखने की अपील की तथा रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु लगाये गये प्रतिबन्धों का पालन करते हुए रेल प्रशासन के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है ताकि सभी श्रद्वालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे