September 18, 2025

4 शहीदों की शहादत पर जलाए गये दीप, पी ए सी बजाया सम्मान में बैण्ड

0

4 शहीदों की शहादत पर जलाए गये दीप, पी ए सी बजाया सम्मान में बैण्ड

प्रयागराज: स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को प्रयागराज के शहीद वॉल पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद नियामउल्ला, सूरज नारायण, सोहन लाल और हरनारायण की शहादत को विशेष रूप से याद किया गया। पीएसी के बैण्ड ने राष्ट्र धुन बजाकर नमन किया।

शहीद वॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि इन शहीदों का नाम इतिहास के पन्नों में स्थान नहीं पा सका था। उनकी स्मृति को जीवित रखने और उनकी वीरता को सम्मानित करने के उद्देश्य से 2015 में शहीद वॉल की परिकल्पना की गई। आज यह न केवल प्रयागराज, बल्कि उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख स्मारक बन चुका है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप जलाया। उन्होंने कहा, “इन शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। हमें हमेशा इनकी कुर्बानी को याद रखना चाहिए।”

इस अवसर पर पीएसी के जवानों ने बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाईं, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रगीत की धुन पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत गाए और शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा, सैयद मोहम्मद आमिर, आरव भारद्वाज, अनवर खान, कुलदीप शुक्ला, गगन सिंह, मोहम्मद लईक, पवन पाल, श्यामू कुशवाहा, मंगल तिवारी, डॉ. शमशाद खान और पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे