अशोक कुमार बने युवा कांग्रेस ब्लॉक मैहला के उपाध्यक्ष
अशोक कुमार बने युवा कांग्रेस ब्लॉक मैहला के उपाध्यक्ष
चम्बा। अशोक कुमार काफी लंबे समय से संगठन में विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं, कांग्रेस पार्टी व हाई कमान इनके संगठन व पार्टी के प्रति संमर्पण और निष्ठा को देखते हुए उन्हें हमेशा सक्रिय पद पर कार्य करने का मौका दिया है और बर्तमान समय में जिला यूथ कांग्रेस में बतौर डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर और अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल जिला चंबा बतौर जिला महासचिव व (Admin & org) के पद पर अपनी सेवायें दे रहे हैं। अशोक कुमार एक आम परिवार से हैं और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं, इन्होंने संगठन व अपने दम पर पार्टी व लोगों में अपनी अच्छी पहचान बनाई है आज भी वह लोगों के हर काम को निस्वार्थ भाव से करते हैं । अशोक कुमार कहना है कि युवा कांग्रेस का चुनाव की लड़ाई अपने दम पर लडी है, लेकिन किसी कारणवश इस चुनाव को गंभीरता से नहीं लड पाये और अकेले अपने दम पर युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया, जिससे युवा उपाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा है कि वो संगठन के प्रति कार्य करते रहेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और भविष्य में युवाओं की आवाज को निरंतर उठाते रहेंगे । उन्होंने कहा है कि यह एक संगठनात्मक चुनाव है और इसमें कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं होते जो संगठन के लोग होते हैं उसी में कार्यकारिणी का गठन होता है। मैं इसका श्रेय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर उन सभी युवा साथियों को देना चाहता हूँ जिन्होंने किसी दबाव दबाव में न आकर के खुलकर एक आम परिवार के व्यक्ति का समर्थन किया है और किसी भी प्रकार का प्रलोभन व लालच में ना आकर मेरा साथ दिया है ये श्रेय उन तमाम साथियों को देना चाहुंगा।उन्होंने सभी नव निर्वाचित साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।