महाकुंभ के अवसर पर “गुजरात हस्तशिल्प उत्सव”, दिनांक 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक
महाकुंभ के अवसर पर “गुजरात हस्तशिल्प उत्सव”, दिनांक 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक
प्रयागराज : महाकुंभ के अवसर पर, इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश में 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक गुजरात के शिल्पकारो की कलाकृति का प्रदर्शन-एवं- बिक्री का आयोजन किया गया है। गुजरात राज्य के उद्योग और खनन विभाग के कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री तहत इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन कॉटेज (इन्डेक्ष्ट-सी) कार्यरत है। इन्डेक्ष्ट-सी का मूलभुत उद्देश्य शिल्पकारों की आजीविका को बढ़ावा देना और गुजरात राज्य के दूर गांवों की जीवंत कला – कृतियों,हस्तशिल्प,कॉटेज और ग्रामोद्योग की वंशानुगत कला को जीवित रखते हुए और कला कृतिओ का सर्जन करने वाले शिल्पकारों को गुजरात राज्य के विभिन्न शहर एवं देश के विभिन्न राज्यों में प्रत्यक्ष विपणन मंच (मार्केटिंग प्लेटफॉर्म) मुहैया करना है। सरकार के द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम के रूप में हस्तशिल्प के क्षेत्र से जूडे हुए कला-शिल्पकारों के व्यवसाय-रोजगार में तेजी ला के शिल्पकारों को आत्मनिर्भरता हासिल करने और आजिविका के स्तर में बढ़ोतरी के शुभ इरादे के साथ ये उत्सव का आयोजन किया गया है। इन्डेक्ष्ट-सी द्वारा 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश मे गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन किया गया है। ये उत्सव में प्रवेश और पार्किंग निःशुल्क है।यह उत्सव में गुजरात राज्य की बेहतरीन शिल्पकला से जुड़े शिल्पकार, हैन्डलूम-हस्तशिल्प की समिति, कल्स्टर,एन.जी.ओ.,एस.जी ग्रुप ग्रुप एवंम कला-शिल्पकारो के 70 से ज्यादा दुकानो के माध्यम से प्रत्यक्ष विपणन मंच (मार्केटिंग प्लेटफॉर्म) मुहैया किया गया है। गुजरात के बहेतरीन हथकरघा और हस्तशिल्प,कच्छी – कसीदाकारी,अजरख ब्लॉक प्रिंट, टाई एंड डाई (बंधेज), जरी-जरदोशी का काम,मोती का काम,बंधन बार,लेदर वर्क,लकड़ी और धातु का काम,ज्वेलरी, आभूषण और कलाकृतियों के विशेष संग्रह से गृह सजावट और आदि सामान का प्रदर्शन- एवं – बिक्री करने सा मेल है। जीस में एवोर्डी और विलुप्त कला के शिल्पकार शामिल हो कर जिवंत-निदर्शन करेगें।इस उत्सव में रमत गमत,युवा और सांस्कृतिक प्रवृत्तिया विभाग, गुजरात सरकार के सहयोग से दिनांक 20, 21 एंव 22 दिसंबर, 2024 को गुजरात के कन्या विद्यालय अस्तान,सुरत, गुजरात- कलाकृति : प्राचीन गुजराती टेडीशनल गरबा, अर्वाचीन गरबा एवं राठवा आदीवाशी जनजाती, छोटाउदेपुर,गुजरात-कलाकृति: राठवा ट्रायबल डान्स के “गुजराती रास-गरबा कार्यक्रमो” का आयोजन किया है। जीस का बच्चों के साथ प्रयागरज के नगर जन मनोरंजन का लुप्त उठा सकेंगे।यह उत्सव का उद्घाटन शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र मे 20 दिसंबर को प्रयागराज उत्तर प्रदेश के मनोजकुमार गौतम मान. कमाडेन्ट के कर कमलो से किया जायेगा। यह अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं इन्डेक्ष्ट-सी-गुजरात के अधिकारी उपस्थित रहेगें। उल्लेखनीय है कि ये उत्सव का आयोजन प्रवीण सोलंकी IAS, चेरमेन, इन्डेक्ष्ट-सी एव सेक्रेटरी एवं कमिशनर,कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री,गुजरातियों सरकार के दिशा-निर्देश से किया गया है।
प्रयागराज की कलाप्रिय जनता को गुजरात के शिल्पकारो की सराहना करने और हस्तशिल्प की चीजें शिल्पकारो से सीधे खरीदने शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र, उत्तर प्रदेश मे आयोजीत “गुजरात हस्तशिल्प उत्सव” में शामेल के लिए इन्डेक्ष्ट-सी के एज्युकीटीव डायरेक्टर एन.डी. परमार GAS ने अनुरोध किया है।