प्रयागराज जंक्शन पर पर्यावरण संरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
प्रयागराज जंक्शन पर पर्यावरण संरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
प्रयागराज।आज दिनांक 19.12.2024 को पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रयागराज जंक्शन पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन/उत्तर मध्य रेलवे की अध्यक्षा, श्रीमती चेतना जोशी; सचिव, श्रीमती रिचा वर्मा; संयुक्त सचिव, माधुरी; महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल की उपाध्यक्षा, श्रीमती संध्या राय एवं उप सचिव मती सीमा द्विवेदी; मुख्य पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, शिवाजी कदम; वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक, आलोक केशरवानी; एवं स्टेशन निदेशक, वी के द्विवेदी उपस्थित थे ।
पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए यात्रियों और कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए पहला नाटक ‘से टू नो प्लास्टिक’ रेलवे के स्काउट एवं गाइड संगठन के सदस्यों द्वारा आयोजत किया गया। इस नाटक के माध्यम से सभी को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया । इस नाटक को रेलवे कर्मचारी मनोज कुमार यादव, अभिषेक कुमार एवं धीरेन्द्र पटेल द्वारा स्कूल के बच्चों आशुतोष, शिवम, प्रियंका, भानू , कमल, समीक्षा, शिवम और देवेन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए यात्रियों और कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए दूसरा नाटक ‘पर्यावरण को जिताना है, प्लास्टिक को हराना है’ विधयुत विभाग के कलाकारों द्वारा आयोजत किया गया। इस नाटक के माध्यम से सभी को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । इस नाटक को रेलेवे कर्मचारी सिद्धार्थ, शिवांक, मासूम निखिल, उदय प्रताप, अनूप पाल एवं दिनेश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
सभी लोग सब्जी और राशन इत्यादि के लिए पॉलिथीन के स्थान पर झोले का प्रयोग करें इससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है । अत्यधिक आवश्यकता होने पर बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक/ पॉलीथिन का ही प्रयोग करें। कूड़े कचरे में फेंकी गयी प्लास्टिक और पॉलिथीन को खाकर जानवर और पशु पक्षी बीमार होते है और मर भी जाते है। हम सभी के सामूहिक प्रयास से इन्हें बचाया जा सकता है । पर्यावरण हम सबका है और हम सभी मिलकर इसे स्वच्छ बनाएगे ।
प्रयागराज जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के आयोजन के बाद स्टेशन निदेशक, वी के द्विवेदी ने महिला कल्याण संगठन/उत्तर मध्य रेलवे एवं महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल के पदाधिकारियों को कलर कोडेड यात्री आश्रयों को दिखाकर आश्रयों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में अवगत कराया ।