July 1, 2025

अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ (AIPNBOF) ने 26 और 27 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की

0

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ (AIPNBOF) ने 26 और 27 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल का उद्देश्य कार्य-जीवन संतुलन, स्टाफ की कमी और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) , अनुलाभ पर टैक्स, संगठनों के बीच भेदभाव ख़त्म करवाना आदि नीतियों से संबंधित शिकायतों का समाधान करना है।

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने पीएनबी प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों पर इन मुद्दों के बारे में बार-बार किए गए संवाद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है, जिससे बैंक कर्मचारी इस हड़ताल में जाने को विवश हुए हैं।

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के श्री महेंद्र कुमार तिवारी, Chairman एवं श्रीमती ऋचा, सचिव, PNBOA UP-Prayagraj सम्बध्द AIPNBOF, प्रयागराज ने बताया कि कुछ प्रमुख मांगों को लेकर संगठन ने राष्ट्रीय महासचिव कामरेड कृष्णा कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है :

1. बेहतर कार्य-जीवन संतुलन के लिए पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन।

2. जनशक्ति की कमी को दूर करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती।

3. एनपीएस के अंतर्गत कर्मचारियों को पेंशन फंड मैनेजर चुनने की स्वतंत्रता।

4. 01 नवंबर 2022 से 31 दिसंबर 2023 की अवधि के लिए चिकित्सा सहायतामहासंघ ने वर्तमान कार्य पद्धतियों, जैसे लंबे समय तक काम करना, नियमित अवकाश कार्य, तथा कर्मचारियों के प्रयासों को अपर्याप्त मान्यता प्रदान करना, पर भी कड़ी आपत्ति जताई है।

5. बैंक कर्मचारियों को मिलने वाले अनुलाभ पर लगने वाले टैक्स का बोझ कर्मचारियों के बजाय बैंक अपने ऊपर लेने की माँग ।

कामरेड Mahendra ने बताया कि इसके अतिरिक्त, यूनियन ने बैंक द्वारा अधिकारियों के स्थानांतरण और लाभों के प्रबंधन में कथित भेदभाव को उजागर किया है, साथ ही उड़ान जैसे डिजिटल उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शन के मूल्यांकन में भी समस्याओं पर प्रकाश डाला है। पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को बैंकरों के बीच कार्य-जीवन संतुलन की आवश्यकता पर आधारित है।

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने 18 दिसंबर को काले बिल्ले पहन कर पूरा दिन काम किया और 26, 27 दिसंबर को घोषित हड़ताल में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया ।

26 और 27 दिसम्बर को घोषित दो दिवसीय हड़ताल से देशभर में बैंकिंग परिचालन प्रभावित होने की आशंका है। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने सरकार और पीएनबी प्रबंधन से उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान देने का आग्रह किया है| AIPNBOF का कहना है की सरकार अगर जायज मांगो को नहीं मानती है तो आंदोलन और भी तेज़ हो सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *