रेलवे स्टेशन छिवकी थाना जीआरपी प्रयागराज पर यात्रियों के चोरी गये 06 अदद मोबाइल फोन सहित 03 शातिर अभियुक्त ग्रिप्तार
रेलवे स्टेशन छिवकी थाना जीआरपी प्रयागराज पर यात्रियों के चोरी गये 06 अदद मोबाइल फोन सहित 03 शातिर अभियुक्त ग्रिप्तार
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरूण कुमार पाठक द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 17.12.2024 को रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी प्रयागराज राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन छिवकी के प्लेटफार्म सं0 01 के दक्षिणी छोर पर स्थित पेड़ से सटे बने चबुतरे के पास से चोरी गये 06 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । अभियुक्तों ने पूछताँछ में बताया कि हम लोग ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
(1) अंशु सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी 07/36 पुराना फाफामऊ, थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज उम्र 20 वर्ष।
(2) मनीष यादव पुत्र शंकर यादव नि0 ग्राम नरायनपुर थाना अमनौर जिला छपरा (सारन)बिहार हाल पता मकान ना0 1-07 रामनगर कालोनी थाना चौमू जिला जयपुर (राजस्थान) उम्र 19 वर्ष।
(3) कुणाल पुत्र राम कैलाशचन्द्र नि0 ग्राम अधियारी थाना नबाबगंज जिला प्रयागराज, हाल पता नि0 ग्राम जैतपुर थाना चौमू जिला जयपुर राजस्थान उम्र 19 वर्ष।
अभियुक्त अंशु सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 377/24 धारा 305(सी)/317 (2), BNS व 66 डी आईटी एक्ट थाना जीआरपी प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 365/24 धारा 303(2)/317 (2) BNS थाना जीआरपी प्रयागराज
अभियुक्त मनीष यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 484/24 धारा 303(2)/ /317 (2) BNS थाना जीआरपी प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 387/24 धारा 303(2)/ /317 (2) BNS थाना जीआरपी प्रयागराज
3. मु0अ0सं0 377/24 धारा 305(सी)/317 (2), BNS व 66 डी आईटी एक्ट थाना जीआरपी प्रयागराज
अभियुक्त कुणाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 378/24 धारा 305(सी)/ 317 (2) BNS थाना जीआरपी प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 391/24 धारा 305/317 (2) BNS थाना जीआरपी प्रयागराज
3. मु0अ0सं0 377/24 धारा 305(सी)/317 (2), BNS व 66 डी आईटी एक्ट थाना जीआरपी प्रयागराज
गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थानः-
दिनांक 17.12.2024 को रेलवे स्टेशन छिवकी के प्लेटफार्म सं0 01 के दक्षिणी छोर पर स्थित पेड़ से सटे बने चबुतरे के पास से ।
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त अंशु सिंह उपरोक्त के कब्जे से (1) मु0अ0सं0 377/24 धारा 305(सी)/317 (2), बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल VIVO-V-9 (2) मु0अ0सं0 365/24 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल OPPO6 अभियुक्त मनीष यादव उपरोक्त के कब्जे से (1) मु0अ0सं0 484/24 धारा 303(2)/ /317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल रीयलमी (2) मु0अ0सं0 387/24 धारा 303(2)/ /317(2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल VIVO व अभियुक्त कुणाल उपरोक्त के कब्जे से (1) मु0अ0सं0 378/24 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल रीयलमी -8i (2.) मु0अ0सं0 391/24 धारा 305//317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल मोटोरोला रंग बैगनी मय बैटरी बिना सिम चालू हालत मे चेक करने पर IMEI NO (1) 350679223371912 (2) 350679223371920 बरामद हुआ । इस प्रकार उक्त मुकदमों को अनावरित करते हुए विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।