रेलवे स्टेशन थाना जीआरपी फतेहपुर पर यात्रियों के चोरी गये 02 अदद मोबाइल फोन सहित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे श्री राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर श्री दुष्यन्त कुमार सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 17.12.2024 को रेलवे स्टेशन फतेहपुर पर श्री राजकुमार मौर्य थानाध्यक्ष थाना जीआरपी फतेहपुर के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के नेम पट्टिका की ओर से लगभग 40 – 50 कदम पर पूर्व दिशा की ओर प्लेटफार्म के छोर से चोरी गये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताँछ में बताया कि मैं ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करता हूँ । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।