सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट का प्रारम्भ हुआ संचालन
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट का प्रारम्भ हुआ संचालन
प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। सूबेदारगंज स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट के प्रारम्भ हो जाने से अब प्रयागराज मंडल में चार रेल कोच रेस्टोरेन्ट संचालित हो रहे है । सूबेदारगंज में यात्री और आम जानमानस को रेलवे स्टेशन के रेल कोच रेस्टोरेंट में मनपसंद व्यंजन का आनंद ले सकेंगे ।
प्रयागराज मण्डल में पहला रेल कोच रेस्टोरेन्ट प्रयागराज जंक्शन पर मई, 2024 में शुरू किया गया था। जनता और यात्रियों के लिए अब प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज जंक्शन, टुंडला जंक्शन मिर्ज़ापुर और सूबेदारगंज स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है।
रेल कोच रेस्टोरेंट सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के राजरूप साइड में बनाया गया है । रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी भोजन, साउथ इंड़ियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल एवं अनेक प्रकार के स्टाल उपलब्ध है । इस रेस्टोरेंट में मीटिंग, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी एवं अन्य आयोजन किये जा सकेंगे | इस रेस्टोरेंट में यात्री और जनता को रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता, चाय, कॉफी, कटलेट, पकौड़ा, समोसा आदि उपलब्ध कराया जाएगा । आर्यवर्तम फूड्स डॉट्स कॉम द्वारा ऑनलाइन फ़ूड डीलिवरी की भी सुविधा होगी |