July 30, 2025

दारागज मे बन रहे दुकानजी का कोलाज संग्रहालय महाकुम्भ मे आकर्षण का केन्द्र होगा

0

दारागज मे बन रहे दुकानजी का कोलाज संग्रहालय महाकुम्भ मे आकर्षण का केन्द्र होगा

प्रयागराज के श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी दारागज मे बनाने मे लगे दुकानजी का कोलाज संग्रहालय महाकुम्भ 2025 मे आकर्षण का केन्द्र होगा जिसमे दुनिया की सबसे छोटी कुरान और दुनिया की सबसे छोटी सनातन धर्म की रक्षक गीता जिसे अभी तक 122 कन्ट्री के लोग देखने और डाकूमेन्ट्री बना चूके 2017 से अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी घर से बेघर होने के कारण उनके कोलाज संग्रहालय का अस्तित्व समाप्त होते लग रहा था जब की सरकार सासन प्रशासन जिलाधिकारी, कमिश्नर महापौर,सांसद, विधायक से सहयोग मागने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा वही अखाडे के सचिव महंत यमुनापुरी जी ने अंदर एक कमरे मे शरण देकर कहा जब तक सरकार सासन प्रशासन सहयोग नही कर रही तब तक तु यहा अपने संग्रहालय के सामान रख कर उसको बचाये रख 7 वर्ष तक आर्थिक स्थित खराब तनाव युक्त जिवन व्यतीत कभी भाई बहन दोस्त और शहर के कुछ सम्मानित लोगो के सहयोग से जिवन चलता आ रहा लेकिन हार नही मानी बस दिमाग मे यही रहता महाकुम्भ मे क्या हमारा संग्रहालय छोटा बन पायेगा कही से कोई सहयोग न मिल पाने के कारण महानिर्वाणी अखाडे के यमुना पुरी जी ने अपने बगल मे अखाड़े के एक मकान मे दो कमरा देकर कोलाज संग्रहालय बनाने के लिए दिया अब दुकानजी उस कमरे मे संग्रह मे बचे हुए कुछ सामग्री को लगा कर अपने संग्रहालय की कल्पना को फिर से सजाने मे लग गये और लोगो से सहयोग के साथ जिसके घर मे जो पुरानी चीज हो माग रहे जिससे अपने सजा रहे संग्रहालय की शोभा बढाते रहे अगर सासन प्रशासन, सासंद, विधायक से कुछ सहयोग मिल जाये उसकी आश मे है और दुकानजी 7 वर्ष से बन्द कमरे मे संग्रहित समान लेने पहुंचे तो 80 प्रतिशत दिमक अपने चपेट मे ले चुका था बचे कुछ सामान को साफ कर संग्रहालय का पुनरूत्थान करने मे लगे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे