December 22, 2024

महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

0

महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

प्रयागराज जनपद में लगने वाले महाकुम्भ महोत्सव-2025 की तैयारी के दौरान भारत सरकार की योजना के अनुरूप उत्तर मध्य रेलवे ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन का निर्णय लिया है ।

इस विषय पर आज दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को प्रयागराज स्टेशन पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विषय में एक प्रेजेंटेशन के द्वारा ढेर सारी जानकारी दी तथा इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल पर्यावरण अधिकारी आलोक केसरवानी ने प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों के विषय में बताया एवं दिखाया । स्टेशन डायरेक्टर ने भी वेंडरो एवं सफाई कर्मचारी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। इस सेमिनार में विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने पर चर्चा हुई। स्टेशन पर कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मचारी को भी प्लास्टिक उपयोग न करने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में लगभग 125 कर्मचारियोंका सहभाग रहाl
सरकारी प्रयासों के साथ-साथ इस अभियान में आमजन की भागीदारी भी अपेक्षित है। उत्तर मध्य रेलवे का यात्रियों से अनुरोध है कि रेलगाड़िया में खाने-पीने का सामान इधर-उधर ना फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, प्लेटफार्म में गीले एवं सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए हैं कृपया सही कूड़ेदान का प्रयोग करें, परिसर मे पान गुटखा ना खाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *