December 23, 2024

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण किया

0

 

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण किया

आज दिनांक 13.12.2024 को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी/रेलवे बोर्ड, सतीश कुमार ने महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत प्रयागराज सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी, मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी एवं अन्य उच्च अधिकारी उनके साथ थे.

अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी/रेलवे बोर्ड, सतीश कुमार ने महाकुंभ-2025 केदृष्टिगत सूबेदारगंज स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आश्रयस्थल, स्टेशन इंट्री, प्रकाश, पेयजल, खानपान, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और अधिकारियों से जानकारी ली । इसी क्रम में उन्होंने स्टेशन के दोनो तरफ लैंडस्केपिंग कर सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने द्वितीय इंट्री पर आगमन प्रस्थान के मार्गों के विषय में जानकारी ली और कहा कि इसको शीघ्र और यात्रियों की सुविधा के अनुरूप करने के निर्देश किए। साथ ही उन्होंने कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए ।

इसी क्रम में स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश, टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुँचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना और गाड़ी में पर्याप्त यात्री हो जाने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने की योजना पर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए ।

इसी क्रम में अध्यक्ष/रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज जं स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर बने सभी आश्रय स्थलों एवं उनके प्रवेश का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने स्टेशन में प्रवेश और वहां से प्लेटफार्म तक जाकर ट्रेन पकड़ने की प्रक्रिया की जानकारी ली इसके बाद उन्होंने प्रयाग जंक्शन के निरीक्षण के काम में नई बनी सेकंड एंट्री तथा अन्य महाकुंभ संबंधित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *