नगर क्षेत्र की एक्सपोजर विजिट संपन्न
परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक अध्यनरत छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं एवं विधियों की सम्यक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 12/12/2024 को खंड शिक्षा अधिकारियों के अध्यक्षता में विकास खंड, नगर क्षेत्र ,प्रयागराज में एक्सपोजर विजिट करवाया गया । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सभी एआरपी गण बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम नगर संसाधन केंद्र सीपीआई में शिक्षक के साथ समस्त बच्चे एकत्रित हुए फिर खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के लोगो बने टी-शर्ट और कैप दी गई साथ ही जूट के बैग में एक्सपोजर विजिट हेतु कॉपी, पेन ,खाने पीने के विभिन्न सामग्रियां बच्चों को उपलब्ध कराई गई । दो बस में बच्चों को बैठाया कर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंहजी ने बस को रवाना किया । नगर क्षेत्र के पांचों एआर पी श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ,श्रीमती अनुरागिनी सिंह अशोक कुमार अनीता के साथ शिक्षकों को उनके सुरक्षा एवं देखभाल का जिम्मेदारी दी गई। सबसे पहले बच्चों को प्लेनेटोरियम दिखाया गया वहां बच्चों को गृह ,उपग्रह, अंतरिक्ष से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई पुनः बच्चों को नेशनल साइंस एकेडमी ,ममफोर्डगंज स्थित गंगा गैलरी ले जाया गया वहां बच्चों को गंगा जी के उदगम , उदभव के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही बच्चों को गंगाजी में हो रहे प्रदूषण और उन्हें स्वच्छ करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।फिर बच्चों को आनंद भवन स्थित संग्रहालय ले जाया गया जहां उन्हें संग्रहालय से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई। पुनः बच्चों को लंच करवाया गया और आनंद भवन घुमा कर वापिस सीपीआई पहुंचा दिया गया ,जहां बच्चे अपने विद्यालय के शिक्षको के साथ सकुशल अपने घर लौट गए। इस प्रकार सभी के सहयोग से नगर क्षेत्र में एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया गया।