महाकुंभ -2025 के लिए रेलवे की आपातकालीन प्रबंधन योजना
महाकुंभ -2025 के लिए रेलवे की आपातकालीन प्रबंधन योजना
महाकुंभ -2025 में करोड़ों श्रद्धालु स्नान एवं दर्शन के लिए आते है । रेलवे यातायात का सुगम और सर्वसुलभ साधन है ।
महाकुंभ -2025 में रेलवे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए रेलवे बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है।
महाकुंभ-2025 के दौरान स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे द्वारा तैयारी कर ली गयी है । कर्मचारियों को आपात स्थित में एक दूसरे से समन्वय करते हुए कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है ।
प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज स्टेशनों एवं रेलवे परिसर के प्रमुख स्थानों पर सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे जो श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे । संरक्षा विभाग द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन प्रबंधन योजना की बुकलेट भी तैयार की गई है । इसके अतिरिक्त क्विक रिस्पांस टीम, फायर फिटिंग टीम, स्पेशल वुमन स्क्वाड भी तैनात की जायेंगी। महाकुंभ-2025 के दौरान सभीटीमें 24×7 अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
महाकुंभ -2025 के दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशनों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा आपातकालीन प्रबंधन योजना के अंतर्गत रेपिड एक्शन टीम (रैट) बनायी गयी है । स्टेशन पर आग लगने, भगदड़ होने, बम ब्लास्ट अफवाह, ट्रेन रन ओवर एवं ट्रेन दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित रिस्पांस टीम एवं रेपिड एक्शन टीम कार्य करेंगी । रेपिड एक्शन टीम रेलवे सुरक्ष बल, चिकित्सा, वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से मिलकर बनायी गयी है । प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित किए गए मेल टॉवर से किसी अवांछित घटना की सूचना मिलने पर यह टीम एक्शन मोड में कार्य करेगी।
महाकुंभ -2025 के दौरान रैपिड एक्शन टीमें मुख्य स्नानपर्वों पर एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक तैनात रहेगी । प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर आपात स्थति से निपटने के लिए सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या -3 के निकट एवं सिटी साइड में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निकट रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशनों पर एक-एक टीम तैनात रहेगी । रैपिड एक्शन टीम सभी प्रकार के आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित होगी एवं किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही कर यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करेगी और जानमाल की क्षति को रोकेंगी । रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 23 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24×7 तैयार रहेंगी । रैपिड एक्शन टीम का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी द्वारा किया जाएगा । रैपिड एक्शन टीम में रेलवे सुरक्षा बाल के 7 सदस्य, राजकीय रेलवे पुलिस के 2 सदस्य, चिकित्सा विभाग का 3 सदस्य, वाणिज्य विभाग का 5 सदस्य, मैकेनिकल विभाग का 4 सदस्य, विद्युत विभाग का 1 सदस्य, दूरसंचार विभाग का 1 सदस्य मिलकर कर करेंगे ।
रेपिड एक्शन टीम के सभी सदस्य फ़्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे जिस पर ‘रेपिड एक्शन टीम’ लिखा होगा । रेलवे सुरक्षा बल के पास रस्सी, वॉकी-टॉकी, लाउडहेलर, सीयूजी फोन, डीईसीटी फोन, बॉडी कैमरा डिवाइस, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी एवं स्ट्रेचर्स रहेगा । चिकित्सा टीम जीवन रक्षक दवाइयों और पैरामेडिकल सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित रहेगी । वाणिज्य टीम के सदस्य यूनिफार्म में सीयूजी फोन, वॉकी-टॉकी, पोर्टेबल माइक से सज्जित रहेंगे और रहेंगे । कैरेज एंड वैगन टीम हाईड्रेन्ट चाभी, यूनिवर्सल लॉक चाभी, एसीपी रेसेटिंग चाभी, सीबीसी हैंडल चाभी, वाटर हाईड्रेन्ट से आग बुझाने हेतु 30 मीटर लंबा पाइप से लैस रहेगी । मैकेनिकल (ओ&एफ) टीम अग्निशमन उपकरण-10 नग, बैटरी चालित बार कटर, पीठ पर लटकाने वाले वॉटरमिस्ट अग्निशमन यंत्र से लैस रहेगी । विद्युत विभाग के कर्मचारी आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन स्विच टूल किट के साथ तैयार रहेंगे । दूरसंचार कर्मचारी वॉकी -टॉकी, मेगा माइक के साथ त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार रहेंगे । सभी कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ त्वरित कार्यवाई के लिए निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।
*रैपिड एक्शन टीम:*
1. आईपीएफ/आरपीएफ-01 (टीम प्रभारी)
2. कांस्टेबल/आरपीएफ-06
3. कांस्टेबल/ जीआरपी-02
4. डॉक्टर/चिकित्सा अधिकारी-01
5. पैरा मेडिकल स्टाफ-02
6. वाणिज्य निरीक्षक -01
7. टिकट निरीक्षक -02
8. कैरिज एवं वैगन स्टाफ-02
9. मेकेनिकल (ओ&एफ)-02
10. विद्युत/सामान्य स्टाप-01
11. दूरसंचार स्टाफ -01
12. पार्सल पोर्टर-02