आज का दिन प्रयागराज के लिए एक और ऐतिहासिक दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा
आज का दिन प्रयागराज के लिए एक और ऐतिहासिक दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा
प्रयागराज। 11 दिसंबर 2024 आज का दिन प्रयागराज के लिए एक और ऐतिहासिक दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। लगभग 100 साल बाद गंगा पर बने नए रेल पुल पर विशेष ट्रेन अपनी पूरी गति के साथ दौड़ेगी। पुराने गंगा पुल को बंद कर दिया गया है।
झूंसी से रामबाग के बीच रेल लाइन का अधूरा काम मंगलवार की देर शाम पूरा होने के साथ ही प्रयागराज से वाराणसी के बीच दोहरी लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया। शाम लगभग छह बजे मुख्य लाइन से इसे जोड़ दिया गया। अब बुधवार को झूंसी से रामबाग तक इस ट्रैक पर पहली ट्रायल ट्रेन दौडेगी। 11 दिसंबर को इसी ट्रैक पर सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) का निरीक्षण होना है।
इसी दौरान ट्रैक पर गति परीक्षण का कार्य भी पूरा होगा। 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है। सबकुछ सही होने पर सीआरएस इस रूट पर नियमित ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे देंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर पहली यात्री ट्रेन को रवाना करेंगे। रामबाग से झूंसी के बीच दोहरी रेल लाइन में ही दारागंज-झूंसी नया गंगा पुल भी शामिल है।