आज सीएम योगी आएंगे प्रयागराज
आज सीएम योगी आएंगे प्रयागराज
महा कुंभ जनपद का बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए को समय से पूरा कराने में जुट रहे। पिछले 14 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह तीसर दौरा है। इसके पहले वह 27 नवंबर, फिर सात दिसंबर और अब 11 दिसंबर को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे और 13 दिसंबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसका निरीक्षण करेंगे। मंगलवार को पूरे दिन सीएम के आगमन को देखते हुए अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे
2 घंटे 40 मिनट प्रयागराज में रहेंगे सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को पूरे 2 घंटे 40 मिनट तक प्रयागराज में रहेंगे। वह 11 बजे लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 11.10 पर प्रयागराज रिर्जव पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सीएम यहां से सीधे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचेगे और यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह परेड के सेक्टर एक में स्थापित केंद्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। साथ ही केंद्रीय चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। यहां से वह किला घाट जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयार कराए गए जेटी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद संगम नोज पहुंचेगे और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को परखेंगे। यहां से अक्षयवट और बंधवा हनुमान मंदिर कॉरिडोर की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे व कार्यों की प्रगति देखेंगे। यहां से निकलकर सीएम सरस्वती कूप, नागवासुकि मंदिर के सामने बने अस्थाई एसटीपी से अखाड़ सेक्टर -20के लिए ओल्ड जीटी रोड पांटूनपुल से अखाड़ा सेक्टर के लिए रवाना होंगे। वहां निरीक्षण के बाद वह त्रिवेणी मार्ग से मनसइता काली रोड होते हुए टीकरमाफी से गंगा रीवर फ्रंट रोड झूंसी जाएंगे। यहां पर छतनाग घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह वापस परेड ग्राउंड होते हुए पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेगे और वहां से लखनऊ के लिए रवान हो जाएंगे। यानी कुल 2 घटें 40 मिनट सीएम प्रयागराज में रहेंगे।