रवींद्र मिश्र 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेशीय हैंडबॉल टीम के प्रबंधक नियुक्त
रवींद्र मिश्र 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेशीय हैंडबॉल टीम के प्रबंधक नियुक्त
प्रयागराज महानगर के एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज के शारीरिक शिक्षा अध्यापक रवींद्र मिश्र को 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय अंडर-19 हैंडबॉल टीम का टीम प्रबंधक नियुक्त किया गया। उनके चयन से शिक्षकों में खुशी है। शारीरिक शिक्षा अध्यापक रवींद्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश की अंडर – 19 हैंडबॉल टीम 11 से 17 दिसंबर तक लुधियाना पंजाब में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन.सिंह, प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, खेल सचिव बृजेश श्रीवास्तव, रंजना सिंह, डॉ. भास्कर शुक्ला, हस्बीन अहमद, कौशल दीक्षित, डी. के. मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, अरविंद गौतम, वीरेन्द्र सिंह,आलोक विश्वकर्मा और समस्त खेल शिक्षको ने उनके चयन पर खुशी जताई एवं बधाई दी।