December 22, 2024

रेलमंत्री आज प्रयागराज में, महाकुंभ की तैयारियां परखेंगे:वाराणसी से स्पेशल ट्रेन से आएंगे, विंडो ट्रेलिंग करेंगे, जंक्शन पर घूमने के बाद NCR मुख्यालय में बैठक करेंगे

0

रेलमंत्री आज प्रयागराज में, महाकुंभ की तैयारियां परखेंगे:वाराणसी से स्पेशल ट्रेन से आएंगे, विंडो ट्रेलिंग करेंगे, जंक्शन पर घूमने के बाद NCR मुख्यालय में बैठक करेंगे


भारतीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। रेलमंत्री महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रयागराज आने के पहले वे वाराणसी जाएंगे। वहां सुबह 11:50 बजे बनारस से विशेष ट्रेन से चलेंगे। रेलंत्री विंडो ट्रेलिंग करेंगे। यानि स्पेशल ट्रेन से वाराणसी से प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का जायजा लेते हुए आएंगे। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा देखेंगे साथ ही छोटे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए होने वाले इंतजाम परखेंगे।

रेलमंत्री के आगमन से पहले एनसीआर जीएम और प्रयागराज डीआरएम ने तैयारियों को देखा।
रेलमंत्री दोपहर 1:20 बजे प्रयागराज के झूंसी स्टेशन तक वह विंडो ट्रेलिंग करते हुए पहुंचेंगे। प्रयागराज आगमन के बाद सबसे पहले उनका झूंसी स्टेशन पर निरीक्षण का कार्यक्रम है।

वाराणसी से प्रयागराज तक सब चेक करेंगे

बनारस से झूंसी तक पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने रेल दोहरीकरण के कार्य को चेक करेंगे। इसी रेलमार्ग की रेलमंत्री विंडो ट्रेलिंग करेंगे। विंडो ट्रेलिंग एक विशेष तरह का निरीक्षण है। इसमें ट्रेन के पीछे वाले कोच में बनी खिड़की से ट्रैक को देखा जाता है। रेलमंत्री झूंसी स्टेशन का दस मिनट निरीक्षण कर गंगा पर बने नए रेल पुल को देखेंगे। दोपहर 1:40 से 2:00 बजे तक वह पुल का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद वह सड़क मार्ग से फाफामऊ जंक्शन पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 2:40 बजे रेलवे के निरीक्षण यानपरख से वह प्रयाग स्टेशन आएंगे। यहां 20 मिनट विकास कार्यों को देखने के बाद वह सीधे प्रयागराज जंक्शन आएंगे। दोपहर 3:45 से 4:30 बजे तक यहां उनका निरीक्षण होगा। शाम 4:30 बजे प्रयागराज जंक्शन के निर्माण कार्यों को देखेंगे। यहीं उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों से मुखातिब होकर एक तरह से समीक्षा करेंगे। इसके बाद एनसीआर मुख्यालय में महाकुंभ मेले से जुड़ी तैयारियों की बैठक में वह शामिल होंगे।

शाम 6:15 बजे रेलमंत्री सूबेदारगंज स्थित फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर पहुंचेंगे। वहां उनका 25 मिनट रुकने का कार्यक्रम है। फ्रेट कॉरिडोर से वह एयरपोर्ट के लिए शाम 6:40 बजे रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *