बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रेल मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रेल मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रेल भवन में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर रेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डॉ. अंबेडकर ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा कि पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए संकल्पित बाबासाहेब अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन। अश्विनी वैष्णव के बाद रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।