July 12, 2025

दरगाह हज़रत अब्बास से निकाला गया जुलूस ए फातमिया का विशाल मातमी जुलूस

0

दरगाह हज़रत अब्बास से निकाला गया जुलूस ए फातमिया का विशाल मातमी जुलूस

इस्लामिक माह रबी उस सानी की तीन तारीख यानी शुक्रवार को शहादत बीबी फात्मा ज़हरा बिन्ते पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शहादत पर दरगाह हज़रत अब्बास से विशाल मातमी जुलूस निकाला गया जो दरगाह मौला अली दरियाबाद क़ब्रिस्तान पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। फैज़ाबाद अरबी कालेज के मौलाना सैय्यद आज़िम बाक़री साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए रसूले अकरम की इकलौती बेटी जनाबे फात्मा ज़हरा पर ढ़ाए गए ज़ुल्मो सितम की दास्तां बयां कि।कहा दरवाज़ा तोड़ने और घर में आग लगाने की वजहा से शिकमे फात्मा में पल रहे मोहसिन की भी शहादत ज़ुल्म की वजहा से हो गई।मातमदारों ने या फात्मा ज़हरा की सदाओं के बीच जुलूस निकाला।मोमनीन इलाहाबाद की ओर से निकाले गए जुलूस की निज़ामत नजीब इलाहाबादी ने कि।वहीं साबिर हुसैन रिजवी ,सैय्यद रमीज़ रिज़वी ,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,की ओर से बैतुल हामेदीन में शहादत की मजलिस हुई जिसमें फ़ैज़ जाफरी ने सोज़ख्वानी कि तो मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब किया।बख्शी बाज़ार इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन में ज़ैग़म अब्बास ने मर्सिया पढ़ा तो मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।जुलूस में इमाम ए जुमा वल जमात सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी , मौलाना मेराज साहब , मौलाना सरफराज़ हुसैन , मौलाना मोहसिन साहब , सैय्यद अज़ादार हुसैन ,शफक़त अब्बास पाशा ,हसन नक़वी ,रौनक़ सफीपुरी ,शौकत भारती ,बाक़र नक़वी ,रिज़वान जव्वादी ,मक़सूद रिज़वी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,अदनान रज़ा ,क़िब्ला नक़वी ,शबीह हसन ,शब्बर नक़वी ,ज़ैग़म अब्बास ,नजमुल हसन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *