July 12, 2025

मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम

0

मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम

प्रयागराज। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 07 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 01ः00 बजे प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री महाकुम्भ-2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं रोड़ का निरीक्षण करेंगे तथा सेक्टर-1 में स्थापित एकोमोडेशन एवं खोया-पाया केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री परेड स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस कर्मियों को उद्बोधन एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री पूज्यनीय साधु-संतो के साथ संवाद करेंगे। साधु-संतों के साथ संवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री जी अरैल बन्धा रोड़, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, नैनी एवं एस0टी0पी तथा शिवालय पार्क का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सायं 06ः20 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *