January 5, 2025

आदि शंकराचार्य मन्दिर अलोपीबाग में नौ दिवसीय आराधना महोत्सव-भागवत कथा आज से प्रारंभ

0

आदि शंकराचार्य मन्दिर अलोपीबाग में नौ दिवसीय आराधना महोत्सव-भागवत कथा आज से प्रारंभ

प्रयागराज, 6 दिसम्बर। श्री मज्ज्योतिष्पीठाधीश्वर पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में आदि शंकराचार्य मंदिर सभा कभा अलोपीबाग में आज से पूर्व शंकराचार्यों की स्मृति में नौ दिवसीय आराधना महोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित है। 15 दिसम्बर तक चलने वाली इस कथा में मध्य प्रदेश से पधारे आचार्य पं0 ओम नारायण तिवारी जी भक्तों को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान कराएंगे। परमहंस आश्रम- टीकरमाफी आश्रम, अमेठी के पीठाधीश्वर श्री महंत पूज्य स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी जी आराधना महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
मज्ज्योतिष्पीठ प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7ः00 बजे से 12ः00 बजे तक प्यारे मोहन जी के मार्गदर्शन में सामूहिक श्री रामचरितमानस का सस्वर संगीतमय नवान्ह पारायण (पाठ) होगो तथा अपरान्ह 2ः00 बजे से पूज्य व्यास जी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान करायेंगे। प्रतिदिन सायं 5ः00 बजे से 6ः00 बजे तक पूज्य श्री मज्ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी सनातन वैदिक शास्त्रों से उपस्थित भक्तों का ज्ञानवर्धन करेंगे। सायं 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक कथा स्थल पर ही मैदानेश्वर बाबा-शिवलिंग पर भव्य रूद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम प्रतिदिन होगा। आराधना महोत्सव में उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, जोधपुर, उत्तर प्रदेश और लुधियाना आदि प्रदेशों से श्रद्धालु शिष्य एवं भक्तगण पधारे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे