रेलवे स्टेशन वाराणसी कैण्ट पर एक पिट्ठू बैग की तलासी से कुल 48 पाउच अंग्रेजी शराब 8 PM SPECIAL 180 ml कुल 8.6 लीटर (कीमत- 5800/ रु0) सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन वाराणसी कैण्ट पर एक पिट्ठू बैग की तलासी से कुल 48 पाउच अंग्रेजी शराब 8 PM SPECIAL 180 ml कुल 8.6 लीटर (कीमत- 5800/ रु0) सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे, अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 02.12.2024 को रेलवे स्टेशन वाराणसी कैण्ट पर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के प्लेटफार्म नं0-1 पर काशी की तरफ पानी टोटी के पास बेंच पर बैठे 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कुल 48 पाउच अंग्रेजी शराब 8 PM SPECIAL 180 ml बरामद हुआ । अभियुक्त ने पूछताँछ मे बताया, कि मैं ट्रेनों के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी कर गैर प्रान्त ले जाकर ऊँचे दामों में अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करता हूँ । अभियुक्त के गिरफ्तार होने से निश्चित ही अवैध शराब के तस्करी की घटनाओं मे कमी आयेंगी । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
सन्तोष कुमार पुत्र जागेश्वर महतो निवासी डुमड़ा पोस्ट सकरपुरा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।
बरामदगी/गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
दिनांक 02.12.2024 को रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के प्लेटफार्म नं0-1 पर काशी की तरफ पानी टोटी के पास से ।
अपराध/बरामदगी का विवरणः-
मु0अ0सं0 311/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सन्तोष कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक पिट्ठू बैग की तलासी से कुल 48 पाउच अंग्रेजी शराब 8 PM SPECIAL 180 ml कुल 8.6 लीटर (कीमत- 5800/ रु0) बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।
2- उ0नि0 राजबहादुर थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी ।
3- हे0का0 इरसाद अंसारी थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।
4- हे0कां0 पवन कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।