October 30, 2024

बार कौंसिल ने वापस ली हड़ताल, काम करेंगे प्रदेश के वकील

0

 

बार कौंसिल ने वापस ली हड़ताल, काम करेंगे प्रदेश के वकील

अधिवक्ता न्यायिक कार्य करेंगे लेकिन हापुड़ घटना का विरोध भी जारी रखेंगे

यूपी बार कौंसिल ने हाईकोर्ट द्वारा छह सदस्यीय शिकायत निवारण कमेटी गठित करने के बाद प्रदेशव्यापी हड़ताल के मुद्दे पर बैठक बुलाई। बैठक में हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में और हड़ताल से वादकारियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर हड़ताल का निर्णय वापस लिया गया लेकिन यह भी तय किया गया कि अधिवक्ता आंदोलन जारी रखेंगे और यदि सरकार वकीलों की मांगें नहीं मानती है तो 20 सितंबर को वकील विधानसभा का घेराव करेंगे।
उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि एसोसिएशन हड़ताल खत्म करने के निर्णय के बाद उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करेगा और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बार कौंसिल अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में 16 सितंबर से 20 अक्टूबर तक का कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वकील सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदेशभर के अधिवक्ता 16 सितंबर को कलक्ट्रेट, ट्रेजरी व रजिस्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। 22 सितंबर को लाल फीता बांधकर विरोध दिवस मनाएंगे और 29 सितंबर को हर जिले में सरकार का पुतला जलाएंगे। इसी क्रम में छह अक्टूबर को मंडलवार अधिवक्ता सम्मेलन होगा जबकि 13 अक्टूबर को यूपी बार कौंसिल में प्रदेशभर के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्रियों का सम्मेलन होगा। मांगें नहीं माने जाने पर 20 अक्टूबर को प्रदेशभर के अधिवक्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे