रेलवे स्टेशन डीडीयू पर यात्रियों के चोरी गये 01 अदद मोबाइल फोन सहित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन डीडीयू पर यात्रियों के चोरी गये 01 अदद मोबाइल फोन सहित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज। रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे डीडीयू कुँवर प्रभात सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 01.12.2024 को रेलवे स्टेशन डीडीयू पर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू PF No. ¾ पश्चिमी छोर स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड से करबी 20 से 25 कदम दूरी पर चोरी गये 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताँछ में बताया, कि अभियुक्त ने पूछताँछ में बताया, कि मैं ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करता हूँ । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।
दयाशंकर पुत्र शिवशंकर चौधरी निवासी ग्राम मनिचय थाना पावना जिला भोजपुर बिहार उम्र करीब 32 वर्ष ।
दिनांक 01.12.24 को रेलवे स्टेशन डीडीयू के PF No. ¾ पश्चिमी छोर स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड से करबी 20 से 25 कदम दूरी पर
अभियुक्त दयाशंकर उपरोक्त के कब्जे से चोरी हुए 01 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के सम्बन्धित मु0अ0सं0 355/2024 धारा 305, 317(5) बीएनएस 2023 बरामद हुआ। इस प्रकार उक्त मुकदमें को अनावरित करते हुए विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।