थाना जी0आर0पी0 डीडीयू पर छः अदद ट्राली/पिट्ठू बैग मे रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद 03 नफर संदिग्ध व्यक्तियो सहित बरामद
थाना जी0आर0पी0 डीडीयू पर छः अदद ट्राली/पिट्ठू बैग मे रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद 03 नफर संदिग्ध व्यक्तियो सहित बरामद
प्रयागराज। दिनांक 01.12.2024 को पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अभिषेक कुमार यादव के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुँवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू के निर्देशन में रे0स्टे0 डीडीयू के पीएफ नं0 1/2 पर ड्युटीरत थाना स्थानीय के पुलिसकर्मीगण द्वारा चेकिंग/गश्त के दौरान पर हाँवड़ा इण्ड की तरफ स्थित शौचालय के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियो क्रमशः 1. राकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 मारकण्डेय यादव निवासी 5/8 देवी मंदिर लेन लिलुआ थाना लिलुआ दजिला हाँवड़ा पश्चिम बंगाल उम्र 35 वर्ष 2. सुदीप्तो मण्डल पुत्र सुकुमार मण्डल निवासी मुखली थाना मौगरा हाट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 29 वर्ष 3. अभिजीत मण्डल पुत्र गोपाल मण्डल निवासी हेरिया थाना मौगरा हाट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 28 वर्ष के कब्जे से छः अदद ट्राली/पिट्ठू बैग मे रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद बरामद हुआ । उक्त बरामद चाँदी की सिल्ली/ईट व रुपयो से सम्बन्धित उनके पास कोई कागजात न होने के कारण पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़े गये उपरोक्त तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को मय उनसे बरामदशुदा 06 अदद ट्राली/पिट्ठू बैग जिसमे रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद सहित थाना हाजा पर लाया गया । उक्त बरामद चाँदी के सिल्ली/ईट व नगद रुपयो के सम्बन्ध मे पकड़े गये तीनो संदिग्ध व्यक्तियों से पुनः पूछताछ किया गया तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सके व न ही उक्त बरामदशुदा चाँदी के सिल्ली/ईट व नगद रुपयो के सम्बन्ध मे कोई कागजात प्रस्तुत कर सकें । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु उचित माध्यम से सूचित किया गया । आयकर विभाग की टीम थाना उपस्थित आयी है, पकड़े गये तीनो संदिग्ध व्यक्ति उपरोक्त को तथा उनसे बरामद छः अदद ट्राली/पिट्ठू बैग मे रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद को आयकर टीम को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।