Mahakumbh 2025 : कुम्भ मेला क्षेत्र में नेत्रकुम्भ का हुआ भूमिपूजन
प्रयागराज कुम्भ क्षेत्र मे महाकुंभ मे पचास दिनों तक चलने वाले नेत्र कुम्भ हेतु वैदिक मंत्रोच्चार और वैदिक रीतिरिवाज तथा सनातन परम्परा के अनुसार विधिवत भूमि पूजन प्रवीण भाई वसानी प्रबंध न्यासी रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल हास्पिटल राजकोट गुजरात, कवीन्द्र प्रताप सिंह, सर्वज्ञ राम मिश्र, पूर्व आई ए एस, सत्य विजय प्रान्त सेवा प्रमुख काशी प्रान्त डा एस पी सिंह पूर्व प्राचार्य एम एल एन मेडिकल कॉलेज ने अपनी अपनी धर्म पत्नियों के साथ किया भूमि पूजन के पश्चात क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने कहा कि 2019 के अर्धकुम्भ मे सक्षम और सहयोगी संगठनों द्वारा नेत्र कुम्भ लगाया गया था जिसमें एक लाख पचास हजार से अधिक निःशुल्क चश्मा वितरण और तीन लाख से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया था इस बार तीन लाख से अधिक निःशुल्क चश्मा वितरण और पांच लाख से अधिक चश्मा वितरण तथा पचास हजार लोगो की नेत्रों की सर्जरी श्रद्धालुओं के जनपद व प्रान्त मे वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क कराने का लक्ष्य है साथ ही कहा कि देश मे लगभग एक करोड़ पचास लाख लोग अन्धता से पीड़ित है ऐसे लोग भी दुनिया को देख सके हम लोगों को मृत्योपरान्त नेत्र दान के लिए आगे आना चाहिए नेत्र कुम्भ मे नेत्र दान करने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु काउन्टर बनाने की भी बात कही साथ ही श्री लंका जैसे छोटे देश का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने देश को अन्धता की आवश्यकता को पूरा करने के पश्चात दूसरे देशों को भी लाखो की संख्या मे कार्निया देता है तो हम क्यों नही हम सब को भी नेत्र दान हेतु संकल्प लेना चाहिए जिससे मेरे न रहने पर भी मेरे नेत्रों से नेत्रहीन व्यक्ति के ज्योति मिल सके और मेरी आँखों से मां भारती की खूबसूरती का दर्शन कर सके। सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि देश के सभी क्षेत्रों प्रान्तों पाच सौ विख्यात नेत्र चिकित्सक विभिन्न चिकित्सालयों एम्स पी जी आई मेडिकल कालेजों तथा सेना के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण और एक हजार आप्टोमेटिक्स तथा टेक्निकल स्टाफ के सहयोग से प्रतिदिन दस हजार श्रद्धालुओं का नेत्र परीक्षण तथा आवश्यकता अनुसार चश्मा उपलब्ध कराने की योजना है साथ ही कहा कि एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा समान्य रोगियों का परीक्षण और एक पैथोलॉजी भी रहेगी जिसमें ब्लड जांच भी की जाएगी नेत्र कुम्भ के महाप्रबंधक सत्य विजय ने कहा सेवा देने वाले चिकित्सकों आप्टोमेटिक्स टेक्निकल स्टाफ और नेत्र कुम्भ मे सेवा देने वाले स्वयंसेवकों सहित लगभग पाच सौ लोगों के आवासीय और भोजन की व्यवस्था रहेगी साथ ही नेत्र परीक्षण हेतु आने वाले सभी श्रद्धालुओं को जलपान की व्यवस्था दिल्ली के झंडे वाली मन्दिर के सहयोग से किया जायेगा।
Mahakumbh 2025 : कुम्भ मेला क्षेत्र में नेत्रकुम्भ का हुआ भूमिपूजन
भूमि पूजन मे प्रमुख रुप से जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर सन्त सहित प्रान्त प्रचारक रमेश जी सह प्रान्त संचालक पूर्व कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह सह प्रान्त कार्यवाह रास विहारी आलोक मालवीय प्रान्त समरसता प्रमुख विभाग संचालक प्रो के पी सिंह विभाग कार्यवाह संजय डा वत्सला मिश्रा प्राचार्य डा नीरज अग्रवाल डा यू बी यादव डा कृतिका अग्रवाल राजेश प्रताप सह प्रचार प्रमुख डा कमलाकांत वरुण प्रताप रीतेष कुमार डा रंजन वाजपेयी सहित संघ और समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।