महाकुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन
प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों की सेहत और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योगी सरकार ने विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित करने की पहल की है। यह शिविर 30 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन परेड, कुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा।
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में पुलिसकर्मियों पर यातायात नियंत्रण, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। इन चुनौतियों के मद्देनजर, राज्य सरकार ने उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। शिविर में स्वास्थ्य जांच, बीमारियों की रोकथाम, और मानसिक तनाव को प्रबंधित करने के उपायों पर ध्यान दिया जाएगा।
इस चिकित्सा शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव दुबे की निगरानी में होगा। कार्यक्रम की देखरेख अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज मंडल करेंगे।
अपर निदेशक ने कहा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान उनकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। यह शिविर सरकार के उस प्रयास का हिस्सा है, जो पुलिस बल की कुशलता और भलाई सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।