महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे और प्रशासन की समन्वय बैठक आयोजित
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के तहत बृहस्पतिवार को मेला प्राधिकरण सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत रेलवे, जिला प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, यूपी पावर कॉरपोरेशन और सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को कुंभ मेले के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता पर रहेगी।
बैठक में शामिल सभी विभागों ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग के महत्व पर बल दिया। महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां प्राथमिकता के आधार पर की जा रही हैं और सभी विभाग निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरे करेंगे।