December 23, 2024

महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन

0

 

महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन

प्रयागराज। महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने ऐतिहासिक पावन बेला, महाकुंभ- 2025 की तैयारी की श्रृंखला में दुनिया की सबसे अधिक भीड़ को नियंत्रित करने प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी भी उपस्थित थे।

नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय आधुनिक एवं श्रेष्ठतम तकनीकी से सुसज्जित किया गया है जो हर तरह से भीड़ को नियंत्रित करने मैं सक्षम और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है । इस नियंत्रण कार्यालय में सिमुलेशन सिस्टम लगाया गया है जिससे प्रयागराज जंक्शन तथा अन्य स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से स्टेशनों पर उपस्थित भीड़ को लाइव नियंत्रण कार्यालय में देखा जा सकता है। किस प्लेटफार्म पर कितनी भीड़ है किधर किस दिशा में जाने वाली भीड़ है यह सब लाइव देखकर वहां के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं।

महाकुंभ नियंत्रण वार रूम में एक बड़े स्क्रीन पर 8 डिस्प्ले लगाए गए हैं । इन 8 डिस्प्ले में एक ही साथ एक समय पर आठ जगह के लाइव भीड़ को देखकर दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है। इन आठ डिस्प्ले पर एक ही साथ आठ अलग-अलग मोमेंट किया जा सकते हैं। बोर्ड नियंत्रक के लिए स्टेशनों के डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं जिस पर किस स्टेशन पर क्या मूवमेंट हो रहा है इसे एक साथ लाइव देखा जा सकता है। लाइव डिस्प्ले में डीएफओआईएस से डीएफसी में चलने वाली माल गाड़ियों की लाइव लोकेशन ली जा सकती है और ब्लॉक सेक्शन में फेलियर या अवरोध को भी देखा जा सकता है।
आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित यह नियंत्रण कार्यालय किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कारगर है। आधुनिक नियंत्रण कार्यालय के उपयोग से महाकुंभ में आने वाली भीड़ को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *