October 21, 2025

बरहन-जलेसर सिटी के मध्य स्थित समपार फाटक -19C को किया उच्चीकृत। सुचारू हुआ आवागमन

0

 

बरहन-जलेसर सिटी के मध्य स्थित समपार फाटक -19C को किया उच्चीकृत। सुचारू हुआ आवागमन

प्रयागराज मण्डल द्वारा समपार फाटकों पर संरक्षा के स्तर को निरंतर उन्नत किया जा रहा है । संरक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए समपार फाटकों पर रोड सिग्नल, बूम पर रेट्रो रिफलेक्टिव सीट, स्टॉप बोर्ड, इंटरलाक्ड गेटों पर स्लाइडिग बूम एवं ज्यादा ट्रैफिक वाले फाटकों पर सीसी टीवी लगाए गए हैं।

प्रयागराज मण्डल द्वारा बरहन-जलेसर सिटी स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या -19C पर सड़क मार्ग से यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 05 नवम्बर, 2024 से इन्टरलॉकड कर दिया गया है ।

समपार फाटक के दोनो ओर तीन-तीन सिग्नल लगाए गए है । समपार फाटक को सड़क यातायात के लिए खोलने / बंद करने के लिए इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर लगाया गया है। इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के खराब होने पर भी सड़क मार्ग के यातायात को सुरक्षित करने के लिए स्लाइडिंग बूम लगाया गया है । रात्रि में समपार फाटक के बंद होने अथवा खुले होने की स्थिति की जानकारी देने के लिए रोड सिग्नल लगाया गया है । पावर सप्लाई की निर्बाध आपूर्ति के लिए इन्टीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम लगाया गया है ।

प्रयागराज मण्डल द्वारा समपार फाटक पर सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं रेलवे यातायात के निर्बाध परिचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 समपार फाटकों को सिग्नलिंग सिस्टम के साथ इन्टरलॉक किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इनमें से पाँच समपार फाटकों पर सिग्नल इन्टरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया गया हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे