July 7, 2025

हमले में घायल साथी वकील की मौत के बाद भड़के अधिवक्ता, किया चक्का जाम

0

हमले में घायल साथी वकील की मौत के बाद भड़के अधिवक्ता, किया चक्का जाम

प्रयागराज दो दिन पहले बदमाशों के हमले में घायल अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत के बाद शुक्रवार को साथी अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दो दिन पहले ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। शिवकुटी थाना क्षेत्र में रीवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है। इसके चलते ठेकेदार और कर्मचारियों की गाड़ियों का आवागमन रहता है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 10:30 बजे सलोरी क्षेत्र से ठेकेदार की स्कार्पियों गाड़ी गुजर रही थी।
इस पर अखिलेश ने गाड़ी धीरे ले जाने को कहा कि दोनों में विवाद हो गया। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ठेकेदार कर्मचारियों के साथ आकर अखिलेश से मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसके सिर पर रिवॉल्वर बट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-आनन फानन में घायल को एसआरएन पहुंचा गया जिसके बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां बृहस्पतिवार की रात उनकी मौत हो गई। शिवकुटी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर एक नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *