November 21, 2024

अब निकाल लीजिए अपने जैकेट और स्वेटर,IMD ने कोहरे और सर्दी को लेकर जारी किया ये अलर्ट

0

अब निकाल लीजिए अपने जैकेट और स्वेटर,IMD ने कोहरे और सर्दी को लेकर जारी किया ये अलर्ट

लखनऊ।अगर आपने अभी तक जैकेट और स्वेटर नहीं निकाले हैं तो अब निकाल लीजिए।उत्तर प्रदेश में ठंड की अब आमद हो चुकी है।यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ तक पहुंच गया है।इसी के साथ घने कोहरे और हल्की-हल्की सर्द हवाओं का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

मौसम विभाग का कहना है कि अब ठंड लगातार बढ़ रही है। सुबह-शाम तो ठंड महसूस हो रही है बल्कि अब दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा।जैसे-जैसे नवंबर के आखिरी दिन आते जाएंगे और दिसंबर प्रारंभ हो जाएगा, मौसम में और अधिक ठंडक महसूस होने लगेगी।

आज गुरूवार के लिए भी आईएमडी ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।आईएमडी की माने तो आज वाराणसी, प्रतापगढ़,बहराइच,गाजीपुर,जौनपुर,बलरामपुर,श्रावस्ती, गोंडा,संतकबीर नगर,महाराजगंज,मऊ,बलिया,देवरिया, आजमगढ़,गोरखपुर,सिद्धार्थनगर,कुशीनगर,अम्बेडकर नगर, अयोध्या,बस्ती,सुल्तानपुर में घना कोहरा रह सकता है।रायबरेली,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,कानपुर,उन्नाव,बाराबंकी के इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

घने कोहरे में सफर करते हुए हमेशा अलर्ट रहे।ज्यादा कोहरे में सफर करने से बचे।अगर फिर भी सफर करना पड़ रहा है तो बड़ी सावधानी से सफर करे। घने कोहरे से अपने शरीर का भी बचाव करे और स्वेटर-शॉल ओढ़कर ही निकले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे