मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 21वां दीक्षांत समारोह
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 21वां दीक्षांत समारोह
प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) का 21वां दीक्षांत समारोह आज, 21 नवंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परसिस्टेंट सिस्टम, पुणे के संस्थापक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद देशपांडे होंगे।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रशासकीय परिषद के अध्यक्ष डॉ. विवेक लाल ऑनलाइन माध्यम से करेंगे, जबकि योजना तथा वस्तु कला विद्यालय, भोपाल के निदेशक प्रोफेसर कैलाश राव एम सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एवं सीनेट के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर वर्मा, प्रोफेसर एलके मिश्रा, सीनेट सदस्य, शैक्षिक विभाग के प्रमुख, अधिष्ठाता, और कुल सचिव कार्यवाहक डॉ. रमेश पांडे भी मौजूद रहेंगे।
इस दीक्षांत समारोह में कुल 1583 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें शामिल हैं:
1059 बी.टेक, 334 एम.टेक,112 एम.सी.ए, 27 एम.एससी,32 एम.बी.ए, 35 पीएचडी शामिल होंगे।
इस बार दीक्षांत समारोह में 46 विदेशी छात्रों को भी डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 12 महिलाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद देशपांडे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के मार्गदर्शन से यह समारोह न केवल प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि स्नातकों को देश और विदेश में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।