बोरे में बंधी मिली युवती की लाश, यूवती की हत्या की जताई जा रही आशंका
बोरे में बंधी मिली युवती की लाश, यूवती की हत्या की जताई जा रही आशंका
सिद्धार्थनगर। अमौना पाण्डेय गांव के बगल रास्ते किनारे मिला युवती का शव।
यूवती की हत्या की जताई जा रही आशंका।
लाश के चेहरे पर चोट के निशान।
भारतभारी में चल रहा है कार्तिक स्नान मेला,ऐसे में लोगों के बीच कयास लगाने की होड।
मौके पर डुमरियागंज पुलिस प्रशासन मौजूद।
डुमरियागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।
यह मामला है डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अमौना पाण्डेय का।