झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत: एनआईसीयू में भर्ती थे, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर
झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत: एनआईसीयू में भर्ती थे, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। उनके शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा रात साढ़े बजे।
मुख्यमंत्री ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया
-अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।