रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर 08 अदद बैग में लावरिस हालत में कुल 104 अदद जिन्दा कछुआ बरामद
प्रयागराज। रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 02.11.2024 को रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व मे गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पीएफ 04/05 पर एफओबी 02 के नीचे से लावारिस हालत में 08 अदद बैग में कुल 104 अदद जिन्दा कछुआ बरामद किया गया । बरामदशुदा कछुओं को विधिक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु नियमानुसार सुपुर्द किया गया । कछुओं के बरामद होने से निश्चित ही अवैध वन्यजीव तस्करी जैसी घटनाओ में कमी आयेंगी । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।