आईजी ने कोतवाली का किया निरीक्षण, मिशन शक्ति पर छात्राओं को किया जागरूक
आईजी ने कोतवाली का किया निरीक्षण, मिशन शक्ति पर छात्राओं को किया जागरूक
जौनपुर / बदलापुर :- क्षेत्रीय कोतवाली का निरिक्षण करने आए वाराणसी रेंज आईजी ने पुलिस कर्मियों को जनता के समक्ष चुस्त दुरुस्त व फिट रहने की सलाह दी।
शुक्रवार को बदलापुर कोतवाली में वाराणसी रेंज के नए आईजी मोहित गुप्ता व एसपी अजय पाल शर्मा का बदलापुर इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी देते हुए स्वागत किया गया। जहां बदलापुर तहसील सर्किल के समस्त थानों के पुलिसकर्मियों, होमगार्ड के जवानों व चौकीदारों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आईजी मोहित गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में जनता के समक्ष चुस्त दुरुस्त व फिट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा चाहे परिस्थितियां कठिन हो चाहे सुगम हो, पुलिस विभाग ही एकमात्र ऐसा विभाग है जो स्थितियों – परिस्थितियों को कंट्रोल करता है। किसी भी मौके पर सबसे पहले होमगार्ड या सिपाही ही स्थितियों को कंट्रोल करता है। होमगार्ड व सिपाही के ड्यूटी का सबसे ज्यादा महत्व है। आईजी ने चौकीदारों को अंगवस्त्र भेंट कर क्षेत्र की कुशलता के बारे में भी जानकारी ली। मिशन शक्ती अभियान के तहत एनपीएस स्कूल बदलापुर व माउंट लिटरा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर की छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें जागरूक किया व बच्चियों ने भी आईजी के समझ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले कविताएं प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष धनंजय सेठ के साथ व्यापारियों ने आईजी मोहित गुप्ता को श्री राम चन्द्र का चित्र भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण के बाद आईजी ने बताया की निरिक्षण में सभी चिजे सही पाई गई है और बदलापुर के व्यापारी भी पुलिस के कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं। आगामी त्योहारों पर अवैध रूप से पटाखों के भंडारण व विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं को लेकर पुलिस हमेशा सतर्क दृष्टि बनाई रखी है, बाजारों में व भीड़भाड़ वाली इलाकों में महिलाओं द्वारा काफी खरीदारी की जा रही है जिसको लेकर क्षेत्र में पुलिस की देर शाम तक विशेष गस्त रहेगी। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आईपीएस आयुष श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी बदलापुर, सहनोडल महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन क्षेत्राधिकारी शाहरूख खान व क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रतिमा वर्मा, व्यापार मंडल से रजनीश निगम, संतोष निगम, अंकित गुप्ता व रवि सेठ, माउंट लिटरा जी स्कूल की अध्यापिका अंजू सिंह, मधुरिमा सिंह, शिवशांत सिंह, छात्रां संभावि श्रीवास्तव, वैष्णवी श्रीवास्तव, शिवानी सिंह, आश्वी सिंह, आराध्या सिंह, अस्मिता द्विवेदी, एनपीएस स्कूल के अध्यापक अरविंद यादव, जय त्रिपाठी, अनामिका सिंह, महेश यादव, छात्रां समृद्धि सिंह, वैष्णवी सोनी, आर्या यादव, अदिति मौर्य व सुहानी शुक्ला सहित अन्य छात्राएं व भारी संख्या में सर्कल अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंदन निगम