November 22, 2024

विज्ञान फाउंडेशन के तहत किशोरी मेला का सफल आयोजन

0

विज्ञान फाउंडेशन के तहत किशोरी मेला का सफल आयोजन


प्रयागराज में विज्ञान फाउंडेशन के “गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स” कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य किशोरी मेला का आयोजन किया गया। यह मेला किशोरियों के आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें गोहरी, अशोक नगर, गद्दोपुर और मोरहूं से किशोरियों, किशोरों, उनके माता-पिता और स्थानीय समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां बच्चों ने विज्ञान फाउंडेशन से संबंधित जानकारी साझा की, साथ ही खेल और खाद्य पदार्थों के स्टॉल भी लगाए। जेंडर आधारित गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों, महिलाओं और किशोरों ने भाग लिया। सभी खेल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप केंद्र की प्रभारी निलिशा यादव, काउंसलर अनामिका, रुचि शुक्ला, युवा कल्याण विभाग से शिवम सिंह, डाक विभाग से राजेश वर्मा, दिनेश यादव, विनय पांडेय अश्वनी सिंह, खुशबू पांडेय, सिविल डिफेंस से रौनक, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से ओम सिंह, एक्शनएड एसोसिएशन से जिला समन्वयक रवि कुमार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से अनुराग जी, विज्ञान फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर ऋचा जी, थीमैटिक लीड उपासना जी, सी.सी अराधना जी, किशोरी मित्र मंजू जी, सुजाता जी, अलका जी, और विजय लक्ष्मी जी ने भाग लिया। साथ ही वालंटियर किशोरियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे