महाकुंभ की सफलता के लिए प्रतिष्ठित व्यवसायियों से सहयोग की अपील श्री चंपत राय जी का प्रयागराज में संबोधन
महाकुंभ की सफलता के लिए प्रतिष्ठित व्यवसायियों से सहयोग की अपील श्री चंपत राय जी का प्रयागराज में संबोधन
प्रयागराज विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव, श्री चंपत राय जी ने प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता के लिए प्रतिष्ठित व्यवसायियों से सहयोग की अपील की। वे विश्व हिंदू परिषद प्रयाग दक्षिण के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी के आवास पर आयोजित बैठक में प्रयागराज के प्रतिष्ठित व्यवसायियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ न केवल देश का, बल्कि वैश्विक स्तर का धार्मिक आयोजन है, जिसमें पूरी दुनिया से श्रद्धालु आते हैं। जिन साधु-संतों का दर्शन करने के लिए हम अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं, वे सभी इस पवित्र अवसर पर प्रयागराज की संगम भूमि पर एकत्र होते हैं। उन्होंने प्रयागराज की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह शहर अपनी पहचान संगम के कारण ही रखता है और यहां लगने वाले कुंभ में प्रयागवासियों का सहयोग हमेशा अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के महाकुंभ में कई धार्मिक आयोजनों का आयोजन होना है, जिनमें समाज का सहयोग अपेक्षित है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और समाज से अपेक्षा की जाती है कि वे इस महापर्व के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान साधु-संत संगम की रेती पर निवास करते हैं, और उनके कार्यक्रमों में स्थानीय जनमानस का सहयोग आवश्यक होता है। चंपत राय जी ने सभी से इस महाकुंभ को दिव्य और सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का आग्रह किया। श्री चंपत राय जी ने अपने संबोधन में कहा, “जैसे हिन्दू समाज की सार्वभौमिक इच्छा का प्रकटीकरण श्री राम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के रूप में हुआ, उसी प्रकार यह महाकुंभ का पर्व भी समस्त हिन्दू समाज की आस्था का प्रतीक है। प्रयागराजवासियों का पुनीत कर्तव्य है कि वे इस महापर्व को सफल बनाने में हर तरीके से अपना योगदान दें।” इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री गजेंद्र जी, काशी प्रांत अध्यक्ष श्री के. पी. सिंह, काशी प्रांत उपाध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र मोहन गोयल, कमला प्रसाद, प्रयाग विभाग संगठन मंत्री श्री अंशुमान जी, प्रयाग उत्तर जिला अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रांत उपाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र मोहन गोयल, संजीव अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, सतपाल गुलाटी, खरबंदा जी, संस्कार अग्रवाल, मनीष गोयल, आशुतोष संड, कार्तिकेय सरन, प्रमोद बंसल, राजीव माहेश्वरी, डॉक्टर एस. पी. सिंह, सर्वेश राय भी इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिष्ठित व्यवसायिक, अधिवक्तागण, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।