महाकुंभ को लेकर चार प्रस्तावों को दी मंजूरी, सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता, पौधरोपण पर रहेगा जोर
महाकुंभ को लेकर चार प्रस्तावों को दी मंजूरी, सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता, पौधरोपण पर रहेगा जोर
महाकुंभ मेला की तैयारी को लेकर निरंजनी अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक देर शाम विभिन्न मुद्दों को लेकर शुरू हो गई। इसमें स्वच्छता, पर्यावरण पौधारोपण और सुरक्षा को लेकर कर प्रस्ताव पास किए गए। खासतौर से सुरक्षा को लेकर महाकुंभ मेला को इस बार सबसे बड़ी चुनौती बताया गया।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि का कहना था कि कुंभ मेले में आने वाले सभी साधु-संतों, संस्था के संचालकों, भक्तों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों का आधार कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसे में कोई भी मुखौटा लगाकर गलत तरीके से महाकुंभ मेले में प्रवेश कर सनातन संस्कृति और परंपरा को दूषित कर सकता है। इस खतरे से निपटने के लिए समय रहते मेला प्रशासन और सरकार को चौक करना रहना होगा।