October 30, 2024

पूरामुफ्ती थाना में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भावविभोर हुए लोग

0

पूरामुफ्ती थाना में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भावविभोर हुए लोग.

 

प्रयागराज : जनपद के थाना पूरामुफ्ती में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, थाना परिसर में बने भगवान हनुमान के मंदिर में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई, जिसे सुबह से ही आकर्षक रूप से सजाया जा रहा था झांकी सजने के बाद थाना प्रभारी अजीत सिंह ने पत्नी सहित भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चना किया, बतादें कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बुधवार और बृहस्पतिवार की रात थानों से लेकर विभिन्न मंदिरों आदि स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखी गई है सभी जगहों पर देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे हैं, पूरामुफ्ती थाना में शाम से ही भजन कीर्तन के जरिए थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह, पुलिसकर्मी, सम्मानित क्षेत्रवासी भगवान श्रीकृष्ण की अनुभूतियों की सागर में गोता लगाते रहे, थाना में पुलिस की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया था जैसे ही रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पूरे थाना का वातावरण नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भए प्रगट कृपाला दीन दयाला आदि भजनों से गुंजयमान हो उठा, मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू कराई, थाना प्रभारी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बालरुप भगवान श्री कृष्ण को दूध, दही, मधु, जल आदि से स्नान कराकर फूल, तुलसी, फल का भोग लगाते हुए विधिवत पूजा अर्चना किया, पूजा पाठ के बाद सभी पुलिस स्टाफ द्वारा भजन मंडलियों द्वारा भगवान का सोहर और आरती गवाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे