January 28, 2025

श्री राम कथा शुभारम्भ आज से पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भरद्वाज जी के द्वारा रेनूकूट नगर मे,

0

श्री राम कथा शुभारम्भ आज से पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भरद्वाज जी के द्वारा रेनूकूट नगर मे,

कथा मे आप सभी भक्तगण सादर आमन्त्रित, आकर कथा रूपी प्रसाद अवस्य ग्रहण करे,

 

रेनूकूट ( सोनभद्र ) संगीतमय सप्तदिवसीय श्री राम कथा कथा वाचक पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी महाराज (श्री धाम वृंदावन) संगीतमयी श्रीराम कथा
आज से सायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन होने जा रहा है जिस संदर्भ मे सारी तैयारियां जोरों पर चल रही है। राम कथा आयोजन समिति के लोग जोर शोर से लगे हुए है, कथा वाचक पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी महाराज (श्री धाम वृंदावन) संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारम्भ हो रहा है आप लोगो से आग्रह की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस कथा का अमृत पान करे, और ज्यादा से ज्यादा कथा का लाभ उठाये, कथा पण्डाल मे राम दरबार का मनोहर झाॅकी लोगो को देखने को मिलेगा, श्रोतागण के बैठने और उनके सभी सुविधाओ का ध्यान रखा गया है , जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, सुरक्षा व्योस्थाओ को लेकर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगा। वीआईपी लोगो का भी आवगमन होगा , पार्किंग, दुकानों, फुटपाथों की साफ सफाई के साथ उचित व्योस्था उपलब्ध होगी। कथा समापन के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन रखा गया है जो 10 अक्टूबर 2024, समय- दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमे सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यंक्रम स्थल – प्राचीन शिव मंदिर (गुरूद्वारा के समीप) शिवापार्क रेनुकूट मे सम्पन्न हो रहा है , आयोजकों मे श्री राम कथा आयोजन समिति के सदस्य गण जय प्रकाश तिवारी, गोपाल सिंह, राज वर्मा, मनोज पांडे, भैया लाल, अनिल सिंह, कमलेश जयसवाल उर्फ मोनू , राजेश सिंह, वीर बहादुर सिंह, कृपाल चंद्र अग्रवाल, रमाशंकर केसरी व रेणुकूट के सभी समाजसेवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *