October 22, 2024

सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत दिखाएगा क्षत्रिय समाज, 15 सितंबर को जिला पंचायत में जुटेंगे दिग्गज

0

सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत दिखाएगा क्षत्रिय समाज, 15 सितंबर को जिला पंचायत में जुटेंगे दिग्गज


प्रयागराज लोकसभा चुनाव में समाज के लोगों को उचित सम्मान नहीं दिया गया इसका नतीजा सबके सामने है। आगे आने वाले समय में भी अगर भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई तो और गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना काफी जरूरी है। ताकि सही जनसंख्या की जानकारी हो सके प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते क्षत्रिय महासभा केपदाधिकारी
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन 15 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। इसमें समाज के युवाओं और वीरांगनाओं की दशा और दिशा पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज के युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में इसकी जानकारी देते हुए महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि कोई भी सरकार क्षत्रिय समाज को नजर अंदाज नहीं कर सकती हैं।
लोकसभा चुनाव में समाज के लोगों को उचित सम्मान नहीं दिया गया इसका नतीजा सबके सामने है। आगे आने वाले समय में भी अगर भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई तो और गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना काफी जरूरी है। ताकि सही जनसंख्या की जानकारी हो सके। भारत में तो सिर्फ चार ही प्रमुख जातियां ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र थे। आज इतनी जातियां और उपजातियां कहां से पैदा हो गई हैं इसकी जड़ में जाना जरूरी है कि क्षत्रिय समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी के अधीन नहीं है। समाज और देश के हित में जो सरकार और पार्टी कार्य करेगी समाज के लोग उसका समर्थन करते हैं। 15 सितंबर को आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद कुंवर हरिबंश सिंह होंगे। इसके अलावा महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कृपा शंकर सिंह अपना उद्बोधन देंगे। इसके अलावा क्षत्रिय समाज के तमाम पूर्व अधिकारी और राजनेता हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे