September 18, 2025

तीन महिलाओं को उठा कर ले गए दबंग, पीड़ित को थाने से भगाया

0

तीन महिलाओं को उठा कर ले गए दबंग, पीड़ित को थाने से भगाया

बिहार के नवादा में आक्रोशित भीम आर्मी के लोगों ने हिसुआ थाना का घेराव किया और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी भी की गई।
पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र की अरियन गांव के जयप्रकाश नगर का है, जहां जयप्रकाश नगर के निवासी राजेश मांझी ने थाना में लिखित आवेदन देकर 25 अगस्त को न्याय की गुहार लगाई थी। राजेश मांझी ने कहा कि उनके परिवार की तीन महिलाओं को जबरन दबंग लोग लेकर चले गए हैं।राजेश मांझी ने बताया कि घर के पास से ही मेरी मां मंजू देवी को कुछ दबंग उठा कर ले गए और फिर मेरी पत्नी सुगी देवी और भभू बबीता देवी हरिजन थाना मुकदमा करने के लिए जा रही थी, तभी रास्ता में सेराज नगर के पास से दोनों को दबंगों ने उठा लिया. जिसकी लिखित शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तीन दिन बीत गए. लिखित आवेदन में तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है।राजेश मांझी ने कहा कि हमको बड़ी अनहोनी की आशंका लग रही है, लेकिन थाने ने कई ठोस आश्वासन हम लोगों को नहीं दिया है. जिसके बाद हम लोगों ने आज थाने का घेराव किया है. वहीं भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी ने हिसुआ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों से इन लोगों की मिली भगत है, जिसके कारण 48 घंटा बीत गई है।फिर भी इन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और महादलित पर अत्याचार करने वाले पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी के आक्रोश में आज आक्रोश मार्च निकालकर पुलिस के खिलाफ सैकड़ों महिला पुरुष ने हिसुआ थाना में पहुंचकर थाना का घेराव किया है. हम लोग तीनों महिला की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। जब तक हम लोगों की मांग पूरा नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे