November 21, 2024

यूपी के हाईप्रोफाइल व पुलिस के लिए चुनौती बन चुके आरपीएफ जवानों की हत्या का खुलासा, शराब तस्करी रोकने में हुई थी हत्या, एनकाउंटर में 4 गिरफ्तार

0

यूपी के हाईप्रोफाइल व पुलिस के लिए चुनौती बन चुके आरपीएफ जवानों की हत्या का खुलासा, शराब तस्करी रोकने में हुई थी हत्या, एनकाउंटर में 4 गिरफ्तार

गाजीपुर। बीते दिनों दो आरपीएफ जवानों की हत्या कर देवकली व बकैनिया गांव में रेल पटरियों के किनारे फेंकी मिली लाश के मामले में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस पर फायर करने वाले एक बदमाश का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया। जवानों के चारों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी बदमाश शराब तस्कर बताए जा रहे हैं और पता चला है कि शराब की तस्करी के लिए ही ये हत्या की थी। बेहद हाईप्रोफाइल बन चुके व पुलिस और आरपीएफ के नाक की लड़ाई बन चुके इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया था। एक समय में डेड एंड दिख रहे इस केस में जब पुलिस को लीड मिलनी शुरू हुई तो पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया। बीते 20 अगस्त को पीडीडीयू-दानापुर रेलखंड पर गहमर थानाक्षेत्र के देवकली व बकैनियां गांव के पास दो आरपीएफ जवानों की लाश मिली थी। उनमें से एक पूरी तरह से नग्न तो दूसरा अर्धनग्न था। पता चला था कि दोनों बाड़मेर-गुवाहाटी साप्ताहिक ट्रेन से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस तरह की घटना का खुलासा करना पुलिस व आरपीएफ दोनों के लिए चुनौती बन चुकी थी। जिसके बाद पुलिस व आरपीएफ ने हर तरह के एंगल को देखना शुरू कर दिया। इसमें कई टीमें जांच में जुटी हुई थीं। छोटी से छोटी बात भी टीमें दर्ज कर रही थीं। इस बीच पुलिस को इसमें सुराग मिला कि हत्या शराब तस्करी को रोकने के दौरान हुई थी। अंदेशा है कि आरपीएफ जवानों ने रेल के रास्ते बिहार के लिए की जा रही शराब की तस्करी को पकड़ लिया था और विरोध किया। जिसके चलते हत्यारों ने दोनों की हत्या करके शव को फेंक दिया। इसके बाद टीम को सुराग मिला कि इसमें शामिल बदमाश कहीं जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी की। खुद को घिरा देखकर एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद सभी बदमाशों को पुलिस दबोच लिया और घायल को अस्पताल में भेजकर बाकियों को थाने भेजकर पूछताछ में जुट गई है। घायल बदमाश ने अपना नाम प्रेमचंद निवासी बघौतीपुरा बिहटा पटना बिहार बताया। इस बाबत एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मुठभेड़ में चार बदमाशों के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही सभी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे