October 30, 2024

अपर जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

0

अपर जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

प्रतापगढ़। दिनांक 09 सितम्बर 2023 को दीवानी न्यायालय समस्त वाह्य न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, इसके प्रचार प्रसार के लिये अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने बड़ौदा यू0पी0 बैंक प्रधान कार्यालय मीरा भवन से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन का उद्देश्य जन जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताना है तथा जनसामान्य को यह बताना है कि वे अपने सभी प्रकार के मामलों का जो जुर्माने से दण्डनीय है पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन के मामले, चेक बाउन्स के मामले, सुलह योग्य फौजदारी मामले, बैंकों के ऋण सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन वाद एवं वैवाहिक वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर पूर्ण एवं प्रभावी समाधान सुलह समझौता के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत जो 09 सितम्बर को आयोजित हो रही है में निस्तारित किये गये मामलों की कोई अपील नही की जाती और समाधान का प्रभाव वैसा ही रहता है जैसा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का प्रभाव होता है। इस अवससर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक आर0एल0 बुनकर, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा एवं अन्य बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे