October 30, 2024

नक्सली कनेक्शन पकड़ने को एनआइए का छापा

0

नक्सली कनेक्शन पकड़ने को एनआइए का छापा

प्रयागराज : नक्सली कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शिवकुटी समेत कई इलाके में छापेमारी की। इस दौरान कुछ संदिग्ध युवकों को उठाया गया है। बताया गया है की नक्सली गतिविधियों में कुछ दिन पहले रितेश विद्यार्थी को पकड़ा गया था। उसके भाई सत्येश विद्यार्थी समेत अन्य की तलाश में सोमवार रात एनआइए की टीम प्रयागराज पहुंची। इसके बाद शिवकुटी समेत अन्य मोहल्लों में सर्च आपरेशन चलाया गया। सत्येश की पत्नी सोनिया आजाद को तलाश की गई। सत्येश चंदौली का निवासी है और कैमूर में उसका मूवमेंट रहता है। वह प्रयागराज के शिवकुटी मुहल्ला के मेंहदौरी में भी रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे