October 22, 2024

छतरपुर थाना मातगुंवा पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्ट्री में मारा छापा, फैक्ट्री संचालक व खरीददार गिरफ्तार

0

मातगुंवा पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्ट्री में मारा छापा, फैक्ट्री संचालक व खरीददार गिरफ्तार

छतरपुर थाना मातगुंवा पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्ट्री में मारा छापा, फैक्ट्री संचालक व खरीददार गिरफ्तार

अवैध हथियार, अधबने हथियार निर्माण सामग्री व औजार जप्त
अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक सुखलाल विश्वकर्मा पूर्व से अवैध हथियार के अपराध में लिप्त

छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अवैध हथियारों के स्रोत कट्टा निर्माण फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही कर अवैध हथियार, अधबने हथियार व निर्माण सामग्री जप्त कर संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
थाना मातगुंवा पुलिस को रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम नीमटोरिया बुदौर में अवैध हथियार बनाकर बेचने संबंधी सूचना प्राप्त हुई।
थाना मातगुंवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम नीमटोरिया बुदौर पहुंचकर संबंधित स्थान पर विधिवत छापामार कार्यवाही की गई।
सुखलाल विश्वकर्मा अवैध हथियार देसी कट्टा निर्माण का काम कर रहा था। भागने का प्रयास किया, पुलिस घेराबंदी की वजह से पकड़ा गया। अवैध हथियार निर्माण सामग्री, औजार,हथियार, कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। फैक्ट्री संचालक सुखलाल द्वारा विक्रय किया हुआ हथियार 315 बोर का देसी तमंचा खरीददार त्रिलोक सिंह चौहान निवासी ग्राम नदया थाना महाराजपुर को ग्राम परा चौकी के पास से गिरफ्तार कर जब्त किया गया।

अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक व विक्रेता तथा खरीददार के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक सुखलाल विश्वकर्मा के विरुद्ध पूर्व से अवैध हथियार संबंधी दो अपराध दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज कर जेल भेजा जा रहा है।
*जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, पिछले 6 माह में जिले में 200 से अधिक अवैध हथियारों के मामलों में कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। ग्राम गहरवार व थाना नौगांव क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा में चलित अवैध हथियार फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध हथियार, अधबने हथियार व निर्माण सामग्री जप्त किये गए थे।*

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे