आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली दर्जनों भट्टियों को किया नष्ट,10 कुंतल लहन भी किया नष्ट
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली दर्जनों भट्टियों को किया नष्ट,10 कुंतल लहन भी किया नष्ट
बलिया में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली दर्जनों भट्टियों को किया नष्ट,10 कुंतल लहन भी किया नष्ट
जिलाधिकारी के निर्देश पर बलिया के आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए रेवती थाना अंतर्गत घाघरा नदी के करीब भाखर गांव में 12 से अधिक भट्टियों को नष्ट कर दिया। टीम ने खेतो में जमीन के नीचे छुपाए हुए लगभग एक हजार किलो लहन भी नष्ट कर दिया साथ ही लगभग 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है। कार्यवाही के दौरान अलग-अलग थानों की अबकारी टीम मौजूद रही। दरअसल घाघरा नदी के किनारे बसे भाखर गांव में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जाती है। बिहार में शराब प्रतिबंधत होने के कारण ऊंची कीमत में कच्ची शराब को बेच दिया जाता है। आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार का कहना है कच्ची शराब और भट्टियों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार चलता रहेगा साथ ही शराब माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह